Breaking News

नशीले इंजेक्शन का सौदागर गिरफ्तार, 26 इंजेक्शन बरामद

ऋषिकेश (दीपक राणा)। जनपद ऋषिकेश  में आज पुलिस की चेकिंग के दौरान कुल 26 नशीले इंजेक्शन के साथ एक अभियुक्त मय गिरफ्तार मोटरसाइकिल गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत
जनपद को नशा मुक्त करने व मादक पदार्थों (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध *श्रीमान उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात* व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश* महोदय के नेतृत्व में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- *मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस तस्करों के ठिकानों पर दबिश।*
2- *मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस बिक्री वाले स्थान पर दबिश।*
3- *मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।*
  अभियान जारी है।
————————————-
    अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा *दिनांक 22/05/2022 को लेबर कॉलोनी तिराहा के पास अवैध नशे के विरुद्ध चेकिंग के दौरान पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK07AY3081 पर आते हुए एक व्यक्ति को रोककर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 26 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।*
*नाम पता अभियुक्तगण*-
************************
1- दीपक जाटव पुत्र स्वर्गीय सुरेश जाटव निवासी बनखंडी शांति नगर ऋषिकेश देहरादून
*बरामदगी*
**********************
1- कुल 26 नशीले इंजेक्शन (08 इंजेक्शन leegesic व 18 इंजेक्शन pheniramine melat)
2-पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK07AY3081
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल
2- कांस्टेबल सचिन राणा
3- कॉन्स्टेबल विकास

Check Also

अब नगर पालिका मुनि की रेती ढलवाला 120 सीसीटीवी कैमरो निगरानी में रहेगा

ऋषिकेश, दीपक राणा । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र अब सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में …