Breaking News
गिरफ्तार

शादी का झाँसा देकर 1 युवती के साथ किया दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार



ऋषिकेश (दीपक राणा) । 
वादिनी पूजा (काल्पनिक नाम) के द्वारा कोतवाली हाजा पर एक लिखित तहरीर बाबत विनोद राणा पुत्र श्री जयपाल सिंह राणा निवासी ग्राम बाबई जिला रुद्रप्रयाग के द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने व दो बार जबरन गर्भपात व सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दी गई| प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर *मुकदमा अपराध संख्या- 220/2022 धारा-316 376 504 506 आईपीसी बनाम विनोद राणा* अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उच्चाधिकारी गणो की निर्देशन में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा दिनांक 27 जून 2022 को पतारसी सुरागरसी एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से अभियुक्त उपरोक्त को गुमानीवाला श्यामपुर से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
विनोद सिंह राणा पुत्र अजीत पाल सिंह राणा निवासी ग्राम बाबई पट्टी  तल्लानागपुर थाना माईकोर्ट रुद्रप्रयाग
पुलिस टीम*-
1- महिला उपनिरीक्षक मीनू यादव
2- कांस्टेबल संदीप छाबड़ी
3- कांस्टेबल सोनी कुमार, एसओजी देहात

Check Also

भारतीय क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर की धर्मपत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी सुपुत्री सारा तेंदुलकर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पधारीं साथ ही गंगा आरती में किया सहभाग

ऋषिकेश, दीपक राणा। भारतीय क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर की धर्मपत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी …