नेशनल वार्ता ब्यूरो,रांची। राज्य में कोविड टीके की पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज नहीं लेने वालों की संख्या बढ़ रही है। राज्य में करीब 23 लाख ने तय समय पर टीके की दूसरी डोज नहीं ली है। इसमें करीब 11 लाख वैसे हैं जिन्होंने बीते 10 दिन में समय पूरा होने के बावजूद दूसरी डोज नहीं ली है। इस लापरवाही को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने गहन अभियान चला टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश सभी डीसी को दिया है। इसके लिए सभी जिलों में माइक्रो प्लान बनाकर टीकाकरण के योग्य लोगों को चिन्हित कर उन्हें नजदीकी कोविड-19 सेंटर तक लाने का निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को हर सप्ताह शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसमें लोक उपक्रमों एवं निजी क्षेत्र के संस्थानों से भी सहयोग प्राप्त करने एवं टीकाकरण के क्रम में अधिक से अधिक लाभुकों का आधार तथा फेस ऑथेंटिकेशन से सत्यापित करने की हिदायत दी है। अपर मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्तों को दूसरा टीका नहीं लेनेवालों की सूची भी भेजी है। इसके अनुसार पलामू में सर्वाधिक 105873 लोगों ने दूसरी डोज नहीं ली है। खूंटी की स्थिति बेहतर है। जहां16521 लोगों का दूसरी डोज नहीं ली है।