-नेशनल वार्ता ब्यूरो-
जिम मालकिन चन्द्रवती वर्मा विधायिका बनने की दौड़ में कूद पड़ी हैं। उत्तर प्रदेश की राठ विधानसभा सीट से सपा ने इन्हें उम्मीदवार बनाया है। इन्होंने डांस करते हुए अपनी फिटनेस की ओर मतदाताओं का ध्यान खींचा है। इनकी चुस्ती-फुर्ती लाजवाब है। राठ क्षेत्र के मतदाता इनकी चुस्ती-फुर्ती से प्रभावित तो होंगे ही मगर इनकी यह खूबी मतदान का रूख इनकी ओर मोडे़गी या नहीं यह चर्चा का विषय है। एक वीडियो में चन्द्रवती अपनी सहेलियों के साथ मनमोहन मुद्रा में नृत्य कर रही हैं। इस फिल्मी नृत्य से मतदाताओं का मनोरंजन तो हो ही रहा होगा। सपा ने शायद मतदाताओं का मूड बदलने के लिए ही इन्हें उम्मीदवार बनाया है। ताकि उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को इस बात का अहसास कराया जा सके कि सपा के पास हर तरह की प्रतिभा मौजूद है। इस सीट पर लोधी समुदाय के लोग सबसे अधिक हैं। अनुसूचित जाति की चन्द्रवती के पति राजपूत हैं। वे भी फिटनेस ट्रेनर हैं। सपा के प्रमुख अखिलेश यादव की यह उम्मीद 10 मार्च को ही परखी जाएगी।
-सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार,देहरादून
National Warta News
One comment
Pingback: URL