Breaking News

ई.डी. के अफसर राजेश्वर सिंह की राजनीति में छलाँग

-नेशनल वार्ता ब्यूरो-

प्रवर्तन निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर रहे राजेश्वर सिंह 11 साल बची हुई नौकरी को तिलांजलि देकर भाजपा के झण्डे तले आ खड़े हुए हैं। उन्होंने ई.डी. में अपनी तैनाती के दौरान भ्रष्ट नेताओं, नौकरशाहों और बाहुबली माफियाओं की लगभग चार हजार करोड़ की अवैध संपत्ति को सरकारी खजाने में पहुँचाया है। वे ई.डी. में प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे। मूलरूप से राजेश्वर सिंह पुलिस अफसर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लखनऊ में एनकाउन्टर स्पेशलिस्ट के तौर पर ख्याति प्राप्त की। वे लखनऊ में डिप्टी एस.पी. के पद पर रहे। इनके नाम 13 एनकाउन्टर दर्ज हैं। राजेश्वर सिंह 14 साल ई.डी. के अधिकारी रहे। उन्होंने 11 साल पहले ही वी.आर.एस. ले लिया और अब राजनीतिक एनकाउन्टर की राह चल पड़े हैं। लखनऊ की प्रतिष्ठित सरोजनी नगर विधानसभा से वे चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के राज में हुए तमाम घोटालों की जाँच करते-करते राजेश्वर सिंह इस नतीजे पर पहुँचे कि ये राजनीतिक दल शासन में आते ही किस हद तक चले जाते हैं। इस सीट की खासियत यह है कि इसमें शहरी और देहाती दोनों क्षेत्र आते हैं। सुल्तानपुर के पुश्तैनी निवासी राजेश्वर सिंह लखनऊ में जन्मे थे। इनका पैत्रिक गाँव पखरौली है। इन्होंने इंजीनियरिंग की है और मानवाधिकारों के साथ-साथ कानून में भी डिग्री हासिल की है। इनके स्व0 पिता भी पुलिस अधिकारी थे। बहरहाल, इस सीट पर इनका मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है।

-सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार,देहरादून


Check Also

UP: 28 नवंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होगा, आज यूपी कैबिनेट की बैठक रामलला के दरबार में होगी

बृहस्पतिवार को रामनगरी अयोध्या में इतिहास होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार …

Leave a Reply