ऋषिकेश (दीपक राणा) । ऋषिकेश शीशम झाड़ी में वेदांत घाट पर परिवार के साथ पहुंची 5 वर्षीय मासूम बच्ची परिवार के लापरवाही के कारण गंगा में डूब गई घटना के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई किसी ने स्थानीय पुलिस को बच्ची के डूबने की सूचना दी।वही तुरंत मौके पर एसडीआरएफ पहुंची और तुरंत सर्च अभियान में लग गयी। खाना की बच्ची का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। दिल्ली से ऋषिकेश घूमनेआया परिवार स्नान करने के लिए शीशम झाड़ी में वेदांत घाट पर पहुंचे। उनके साथ आई हुई 5 वर्षीय बच्ची का अचानक पैर फिसल गया जिससे वह गंगा की तेज धारा में बह गई ।और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गई। एसडीआरएफ द्वारा अभी गंगा जी में सर्च अभियान चला रख है परंतु अभी तक बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया गया कि परिवार दिल्ली के अशोक नगर से यहां घूमने पहुंचे थे डूबी हुई बच्ची का नाम आशी उम्र 5 वर्ष और पिता का नाम अमरनाथ बताया जा रहा है।
 
		 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
						
					 
						
					 
						
					