Breaking News
मोदी

1. मोदी और माँ

-नेशनल वार्ता ब्यूरो-

आज मोदी जी की माता जी ने सैकड़ा पार कर लिया। अब वे 101 वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी हैं। वे पुत्र को अपने कदमों में पाकर बहुत प्रसन्न दिख रही थीं। मोदी जी ने पानी की परात में अपनी माता जी हीरा बेन के चरण धोए, चरण पोंछे और चरणों के जल को माथे और आँखों पर लगाया। मोदी जी मातृभक्ति की पराकाष्ठा हैं। इसके बाद मोदी जी मंदिर में देवी की आराधना करने गए। उनकी माता जी भी एक मंदिर में देवी की आराधना करने गई। मोदी जी गुजरात में दो दिन के दौरे पर है। उन्होंने आज हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें से कई परियोजनाएं रेलवे विभाग की है। जहाँ एक ओर मोदी विरोधी देश में जगह-जगह रेलवे विभाग की सम्पत्तियों को नष्ट कर रहे हैं। वहीं मोदी जी रेलवे विभाग को प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ाने का कोई मौका नहीं चूक रहे। मोदी जी ने आज गुजरात में कहा कि आज का दिन उनके लिए माँ के पूजन का दिन है। प्रधानमंत्री मोदी लगभग आधा घण्टा अपनी माता के साथ रहे। उन्होंने माता के चरणों में बैठकर घर के अन्दर बने लकड़ी के मंदिर में पूजा की। मोदी ने गुजरात में दोहराया कि महिलाओं के उत्थान से ही देश का उत्थान होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के लिए समर्पित है और रहेगी। आज उन्होंने अपनी माता के मिलन के अवसर पर कम से कम समय अपने परिवार को दिया। इससे यह एक बार और सिद्ध हो गया कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र के लिए समर्पित है और पल-पल लगाकर वे देश की सेवा कर रहे हैं।

 

 

 

read also…….

Check Also

स्पाइसजेट विमान का हवा में उखड़ा विंडो फ्रेम, कंपनी का दावा ‘यात्रियों की सुरक्षा कभी भी खतरे में नहीं आई

नई दिल्ली (संवाददाता) । स्पाइसजेट के क्यू400 विमान में उड़ान के दौरान एक घटना घटी, …