
टिहरी (संवाददाता)। जाखणीधार ब्लॉक के मोलनो गांव में मोल्यार फाउंडेशन की ओर से पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया। संस्था ने लोगों को पौधरोपण का लाभ बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करने की अपील की। सोमवार को पौखाल के मोलनो गांव में मौल्यार फाउंडेशन की ओर से पौधरोपण किया गया। संस्थाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि जल, जंगल व वृक्षों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए सभी को मिलकर पर्यावरण के संरक्षण को आगे आना होगा। पौधरोपण करने वालों में संदीप नेगी, विकास गोरव्याल, रजत आछरेटा, विजयलाल स्नेही, रणजीत स्नेही, मकान लाल, विकास स्नेही, ममता देवी आदि मौजूद रहे।
National Warta News