Breaking News
Char Dham road project

चारधाम परियोजना के निर्माण से आम जनता का जीना दूभर

Char Dham road project

श्रीनगर गढ़वाल (संवाददाता)। गढ़वाल विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभाकर बाबुलकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा चारधाम परियोजना के निर्माण में ठेकेदारों द्वारा की जा रही मनमर्जी से आम जनता का जीना दूभर हो गया है। जगह-जगह सड़क पर पहाड़ी दरक रही है तो नगर क्षेत्रों में धूल-मिट्टी उडऩे से लोग बीमार हो रहे हैं। अस्पताल में डॉक्टर भी न होने से लोगों का जीवन मुश्किल भरा हो गया है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में कई बार सीएम उत्तराखंड को पत्र भेज दिये हैं किंतु सड़कों पर एक सिरे से काम न होने से जगह-जगह सड़कें खराब होने से लोगों के जीवन को खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री से जल्द उक्त मामले में संज्ञान लेने की मांग की है।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply