Breaking News
54543654hkk

16 नवंबर से पुन: शुरू होगी पिथौरागढ़-हिंडन-देहरादून हवाई सेवा

54543654hkk

देहरादून (संवाददाता)। हिंडन से देहरादून के बीच शुरू की गई विमान सेवा 16 नवंबर से पुन: शुरू होगी। 11 अक्टूबर को हेरिटेज एविएशन कंपनी की ओर से गाजियाबाद के हिंडन और देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवा शुरू की गई थी, लेकिन विमान की मरम्मत कार्य के चलते 2 नवम्बर से बंद थी। यह हवाई सेवा अब एक बार फिर 16 नवंबर से शुरू होने जा रही है। गौरतलब है कि एक बार फिर 9 सीटर इस विमान के शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत होगी। उनका सफर आसान होने के साथ ही समय की भी बचत होगी.हेरिटेज एविएशन कंपनी की ओर से पिथौरागढ़-हिंडन-देहरादून के बीच 16 नवंबर से शुरू होने जा रही। इस हवाई सेवा के लिए बुकिंग साइट खोल दी गई है। फिलहाल 31 दिसंबर तक के लिए बुकिंग ली जा रही है।

Check Also

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह वर्ष (1925-2025) के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट, टिहरी गढ़वाल में एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून।   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह वर्ष (1925-2025) के उपलक्ष्य में आज रविवार …

Leave a Reply