Breaking News
snowfall 5656556

बर्फबारी से मकान क्षतिग्रस्त

snowfall 5656556

उत्तरकाशी (संवाददाता)। भारी बर्फबारी के कारण ब्लॉक के समाधी मठ गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। तहसील प्रशासन ने क्षतिग्रस्त मकान का मौका मुआयना कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। जानकारी के अनुसार बीते दो दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण समाधी मठ गांव निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र नौनियाल सिंह के मकान पर बर्फ की मोटी चादर जमा हो गई थी। जिसके दबाव के कारण बुधवार सुबह पूरा भवन क्षतिग्रस्त हो गया। इस बीच सूचना मिलते ही तहसीलदार चंदन सिंह राणा, राजस्व निरीक्षक मंगल लाल आदि अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। साथ ही जिला प्रशासन को नुकसान की रिपोर्ट भेजी। राजस्व अप निरीक्षक उपेंद्र सिंह राणा ने बताया कि बर्फबारी से भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। जिससे पीडि़त परिवार को करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीडि़त को उचित सहायता प्रदान की जाएगी।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply