Breaking News
saraswati puja 1516167722

बसंत पंचमी पर हुआ पांचांग वाचन

saraswati puja 1516167722

देहरादून (संवाददाता)। प्रयास पर्यावरण संस्कृति एवं लोक जागृति सोसाइटी द्वारा बसंत पंचमी के मौके पर पहाड़ की पौराणिक परम्परा को जीवित रखते हुए पंचांग वाचन(पंचमी पतूडू बाचण)कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित कैलाश चंद्र कांडपाल ने पंचांग पढऩे की रस्म निभाई। बड़ोवाला शिमला बाईपास में हुए कार्यक्रम के बारे में संस्था सचिव प्रद्युम्न असवाल पहाड़ी ने बताया कि पहाड़ की इस पारम्परिक परम्परा व संस्कृति को बचाए रखने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें धर्म-संस्कृति में आस्था रखने वाले संस्कृति प्रेमियों ने हिस्सा लिया। प्रयास संस्था इस प्रकार के कार्यक्रम कर समाज के उत्थान व संस्कृति के संरक्षण में भागीदारी करता रहता है। पंचांग वाचन करने के बाद पंडित कांडपाल ने गढ़वाली गीत तेरू मंदिर मां द्यू जल्यूं मेरा मन भी उज्यालू दे..,गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। देवी सरस्वती की पूजा के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। मौके पर प्रोफेसर केसी पुरोहित, नारायण सिंह असवाल, अनिल रावत, अमित चौहान, सचिन गुसांई, अजब सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह नेगी, सूरज असवाल, दीपा रावत, तेजवीर सिंह राणा, आंचल असवाल, पुष्कर भट्ट, अनकपाल नेगी आदि मौजूद रहे।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply