
देहरादून (संवाददाता)। कालिका मंदिर समिति की ओर से दून अस्पताल को गरीब कैंसर मरीजों के लिए दवाएं दान दी गई। सोमवार को अस्पताल की नई बिल्डिंग में प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, एमएस डा. केके टम्टा को अस्पताल में समिति के सेवक भजन लाल हरिओम ने दवाएं सौंपी। इस दौरान अफसरों ने उनके महान कार्य की सराहना कर लोगों से उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। इस दौरान कैंसर रोग विभाग के अध्यक्ष डा. ललित मोहन, सर्जरी विभाग के एचओडी डा. अभय कुमार, डा. रोचा गुप्ता आदि मौजूद रहे।
National Warta News