Breaking News
messi

दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर बने हुए हैं मैसी

messi

लंदन । अर्जेंटीना के सुपरस्टार स्ट्राइकर लियोनल मैसी अनुबंध विवाद के चलते स्पेन के बार्सीलोना क्लब से खुद को अलग नहीं कर पाए लेकिन वह दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर बने हुए हैं।
फ़ोर्ब्स के अनुसार मैसी की इस वर्ष कमाई 12.6 करोड़ डॉलर है जिसमें से 9.2 करोड़ डॉलर वेतन से हैं जबकि 3.4 करोड़ डॉलर विज्ञापनों से हैं।
पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 11.7 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं। ब्राजील के नेमार (9.6 करोड़ डॉलर) तीसरे और उनके पेरिस सेंट जर्मेन के टीम साथी 21 वर्षीय काईलियन एमबापे (4.2 करोड़ डॉलर) चौथे और लिवरपूल के मोहम्मद सालाह (3.7 करोड़ डॉलर) पांचवें स्थान पर हैं।

Check Also

Asian Para Archery: भारत ने चार स्वर्ण पदक जीते; राकेश की स्वर्णिम हैट्रिक, शीतल ने तीन पदक जीते (दो स्वर्ण सहित)

भारत ने बुधवार को एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में नौ पदक जीतकर दक्षिण कोरिया जैसे …

Leave a Reply