
मॉस्को । रुस की राजधानी मॉस्को के पुशकिन्सकाया स्कावयर में करीब चार हजार प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए। करीब चार हजार प्रदर्शनकारी पुशकिन स्कावयर पर जुटे हैं। विपक्ष के नेता एलेक्से नावलनी को जर्मनी से स्वदेश पहुंचने पर गिरफ्तरा किया था जिसके बाद राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन बुलाया गया था।
नावलनी जर्मनी में अपना इलाज कराने गए थे। 44 वर्षीय विपक्षी नेता को नियम का उल्लंघन करने के आरोप में 30 दिन के लिए जेल भेजा गया है।
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					