Breaking News
NWN IMAGE MATCH

15 वर्षीय गेंदबाज ने बिना कोई रन दिए झटके 10 विकेट

NWN IMAGE MATCH

जयपुर । राजस्थान के एक युवा क्रिकेटर ने जयपुर में खेले गए एक टी20 मैच में सभी 10 विकेट लिए। 15 वर्ष के इस युवा गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिना कोई रन दिए हुए 10 विकेट लिए। आकाश चौधरी ने दिशा क्रिकेट अकादमी की ओर से खेलते हुए पर्ल अकादमी के खिलाफ स्वर्गीय भवर सिंह टी20 टूर्नमेंट में यह मुकाम हासिल किया। यह टूर्नमेंट मैदान के स्थानीय मालिक द्वारा अपने दादा की याद में करवाया जाता है। सूचना के अनुसार पर्ल अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दिशा अकादमी को 20 ओवर में 156 रनों पर रोक दिया। जवाब में पर्ल अकादमी सिर्फ 36 रन पर ऑल आउट हो गई। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने पहले ओवर में 2 विकेट लिए। इसके बाद दूसरे और तीसरे ओवर में भी उन्होंने दो-दो विकेट लिए। अपने आखिरी ओवर में चौधरी ने एक हैटट्रिक समेत चार विकेट झटके।  चौधरी मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं। चौधरी का गेंदबाजी आंकड़ा कुछ यूं था- 4-4-0-10.

Check Also

Asian Para Archery: भारत ने चार स्वर्ण पदक जीते; राकेश की स्वर्णिम हैट्रिक, शीतल ने तीन पदक जीते (दो स्वर्ण सहित)

भारत ने बुधवार को एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में नौ पदक जीतकर दक्षिण कोरिया जैसे …

Leave a Reply