Breaking News
Harendra Kumar

एडीजी अशोक कुमार ने किया ‘देश के गौरव’ हरेन्द्र सिंह का सम्मान

 ऋषिका मेहरा (रिपोर्टर)

 

Harendra Kumar

देहरादून:उत्तराखंड के हरेन्द्र कुमार एक ऐसा नाम है जिनके हौसले ही उनकी पहचान है और इसी हौसले ने ही उन्हें देश के अकेले अल्ट्रा मैराथन एशिया विजेता की उपलब्धि दिलाई। उसी उपलब्धि को सम्मानित करते हुए बुधवार सुबह उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने हरेन्द्र सिंह चौधरी को सम्मानित किया। उनको सम्मानित करते हुए ए डी जी ने कहा की हरेन्द्र उत्तराखंड के साथ ही हमारे देश का गौरव भी है। इसी के साथ एडीजी अशोक कुमार ने उन्हें उत्तराखंड में 10 दिसम्बर को आयोजित होने वाली मैराथन ‘दौड़ेगा इंडिया दौड़ेगा उत्तराखंड’ में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया। हरेन्द्र कुमार इस वक़्त देश के अकेले अल्ट्रा मैराथन क्वालीफ़ायर है जो 2018 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 135 कि. मी. अल्ट्रा मैराथन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।साथ ही साथ वह देश से अकेले ऐसे एथलिट है जो 2018 में केन्या में होने वाली 250 कि. मी. अल्ट्रा मैराथन में हिस्सा लेंगे।साल 2016 में उन्होंने रिकॉर्ड कायम करते हुए एशिया अल्ट्रा मैराथन जीती थी। हरेन्द्र सिंह इसके अलावा देश में होने वाली कई मैराथन प्रतियोगिताएँ अपने नाम कर चुके है।

Check Also

Asian Para Archery: भारत ने चार स्वर्ण पदक जीते; राकेश की स्वर्णिम हैट्रिक, शीतल ने तीन पदक जीते (दो स्वर्ण सहित)

भारत ने बुधवार को एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में नौ पदक जीतकर दक्षिण कोरिया जैसे …

Leave a Reply