Breaking News
fraud

लाखों की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

fraud

देहरादून (संवाददाता)। कैंट थाने की पुलिस ने कमेटी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी में शामिल गैंग के एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इंस्पेक्टर कैंट नदीम अतहर ने बताया सिंह इंटरप्राइजेज नामक कंपनी में निवेश के नाम पर कई महिलाओं से लाखों की ठगी की शिकायत की गई थी। इसके बाद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई तो पता चला कि आरोपितों ने सिंह इंटरप्राइजेज के नाम पर एक फर्जी कंपनी खोली। इसके बाद लोगों खासकर महिलाओं को इसमें निवेश कर दोगुनी रकम का झांसा दिया। लोगों ने रकम वापस की मांग की तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की। बाद में आरोपित कंपनी बंद कर लाखों रुपये लेकर फरार हो गए। बताया कि मामले मे मीरा रानी पत्नी गोपाल निवासी शान्तिनगर, गोविन्दगढ, सुमित पुत्र गोपाल निवासी शांतिनगर, गोविन्दगढ, अमित पुत्र गोपाल निवासी शान्तिनगर, गोविन्दगढ, व अनिल कुमार पुत्र जगपाल सिंह निवासी हाउस नम्बर क्यू 136, पॉकेट क्यू, पल्लवपुरम मोदीपुरम, मेरठ को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply