रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी तथा गंभीर मरीजों के त्वरित उपचार को लेकर अलग-अलग पदाधिकारियों के नेतृत्व में 10 टीमें गठित की हैं। हर टीम में 10 से 12 कर्मी शामिल किए गए हैं। विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।
यह दस टीम स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक सह राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अपर निदेशक विद्यानंद शर्मा पंकज, राज्य टीकाकरण पदाधिकारी डा. राकेश दयाल, डा. कृष्ण कुमार तथा डा. रंजीत प्रसाद, डा. एलआर पाठक तथा डा. हिमांशु भूषण बरबार, डा. बीबी प्रसाद तथा डा. अशोक कुमार पाठक, औषधि नियंत्रक ऋतु सहाय, डा. विजया भेंगरा, डा. ए मित्रा, डा. अनिल कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग गठित की गई है। सभी टीम को अलग-अलग कार्य दायित्व भी सौंपे गए हैं।
Check Also
Jharkhand: CRPF का एक युवा, जो चाईबासा में IED ब्लास्ट में घायल हो गया, रांची भेजा गया।
झारखंड के चाईबासा में CRPF का एक जवान IED ब्लास्ट में घायल हो गया है। …