Breaking News

देहरादून: किसानों ने आवाज उठाई, पुलिस ने धरना स्थल पर जाते कांग्रेसियों को रोका, हरीश रावत  ट्रैक्टर लेकर पहुंचे 

धरनास्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ट्रैक्टर में सवार होकर पहुंचे। पुलिस ने उनके साथ धरनास्थल पर पहुंचने वाले कई कांग्रेसियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा प्रभावित किसानों को अधिक मुआवजा देने की मांग करते हुए सरकार को घेर लिया है। ट्रैक्टर पर हरदा धरनास्थल पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों की भीड़ भी आई।

शनिवार को धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा से प्रभावित किसानों को अधिक मुआवजा देने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन में भाग लेने से रोकने के लिए पुलिस ने हाथीबड़कला के पास एक बेरिकेडिंग बनाई।

हरीश रावत का आरोप है कि सरकार ने जगह-जगह बेरिकेडिंग लगाकर कांग्रेसियों को धरनास्थल पर पहुंचने से रोका है, लेकिन पार्टी किसानों की समस्याओं पर अपनी आवाज उठाएगी।


Check Also

देश के विभाजन के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता: मुख्यमंत्री

देहरादून(सू0वि0) । मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सुभाष रोड स्थित होटल में आयोजित …