
हरिद्वार (संवाददाता)। श्री ब्राह्मण सभा ने एसएसपी हरिद्वार को शिकायत पत्र देकर नाथुराम गोडसे को आजाद भारत का पहला आतंकवादी कहने वाले अभिनेता कमल हासन के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। सभा ने शिकायत पत्र में लिखा है कि नाथुराम गोडसे के साथ करोड़ों हिन्दुओं को सार्वजनिक रूप से आतंकवादी घोषित कर उन्होंने हिन्दू समाज का अपमान किया है। कौशिक ने कहा कि हिन्दुओं के प्रति आतंकवाद शब्द इस्तेमाल करने वाले कमल हासन को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर शक्ति धर शास्त्री, मोहित भारद्वाज उपस्थित रहे।
National Warta News