
उत्तराखंड चमोली से केशर सिंह नेगी की रिपोर्ट
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करनेवालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है। गुरूवार को जिला प्रशासन की टीम ने एसडीएम बुशरा अंसारी के अगुवाई में नगर पालिका क्षेत्र गोपेश्वर में सरकारी भूमि पर से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। जिला प्रशासन को राजकीय इंटर काॅलेज गोपेश्वर एवं नए बस अड्डे के आसपास अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जिस पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जाॅच कर अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश जारी किए थे। गुरूवार को पुलिस फोर्स के साथ जिला प्रशाासन की टीम ने गोपेश्वर नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की। इस दौरान राइका गोपेश्वर तथा नए बस अड्डे के आसपास अवैध ढंग से बनाए गए मकानों व दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। एसडीएम बुशरा अंसारी ने कहा कि सरकारी भूमि पर सभी अतिक्रमणों को हटाया जाएगा। साथ ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। इस दौरान राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

National Warta News