Breaking News

प्रदेश अध्यक्ष के लिये डीके पाल सबसे आगे (आप)

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बाद लगातार राजनीती उठापठक तेज हो गयी है। इसी बीच आम आदमी पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के नामो की चर्चा चल रही है की किसके हाथ में प्रदेश की सन्गठन की कमान आम आदमी पार्टी सौपेंगी , चर्चाओं के बीच सूत्रों ने जानकारी दी है की उत्तराखंड की राजनीती में दशकों से सक्रिय रहे डीके पाल का नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिये सामने आ रहा है बता दे कि डीके पाल राज्य की राजनीती में सक्रिय नेता है । जिनके एक बार कहने पर कार्यकर्ता उनके साथ खड़े होते है यही नहीं डीके पाल अपनी राजनीती में एक अलग पहचान बना चुके है क्योकि डीके पाल पिछले २० वर्षो से २००२ से राज्य की राजनीति में राज्य बनाने वाली पार्टी के उच्च पदों पर रहते हुए २०१४ में डोईवाला से विधानसभा का उप चुनाव लड़ चुके है ,क्षेत्रीय दल में २०१३ से २०२० तक केंद्रीय महासचिव पद पर रहकर राज्य में सन्गठन की राजनीति को ताकत देने का का काम किया वही २०२० में आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते ही आप पार्टी ने डीके पाल को प्रदेश संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौपी तभी से डीके पाल द्वारा राज्य में आम आदमी पार्टी के सन्गठन को बहुत मजबूती प्रदान की अभी हाल ही में २०२२ के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने डीके पाल को वार रूम की बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा था । जिससे पार्टी ने चुनावी प्रकियाओं को बहुत अच्छे से बनाने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,डीके पाल राजनीतिक संगठनात्मक की दृष्टि से बहुत सुलझे हुए राज्य के बड़े नेता है जो आम आदमी पार्टी की मजबूती के लिये राज्य में सन्गठन की राजनीति को मजबूती के लिये धार देने में लगे हुए है । वही डीके पाल से जब उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बारे में हमारे संवादाता ने जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने हमारे संवादाता को बताया की प्रदेश अध्यक्ष के लिए उन्होंने दावेदारी पेश की है । लेकिन उसपर फैसला हाईकामन का करना है। हाईकमान जो भी जिम्मेदारी सौपेंगी उसपर हम खरे उतरने का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने ने ये भी कहा की अगर पार्टी मौका देगी तो उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को एक अलग पहचान भी जरूर मिलेगी और राज्य में सन्गठन का ढांचा बहुत मजबूत हो जाएगा । बता दे की डीके पाल एक स्वछ और अच्छी छवि के नेता है। जिनकी चर्चा अक्सर काबिल नेताओ में की जाती है लेकिन अब देखना ये है की पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी डीके पाल को कब देती है


Check Also

मुख्यमंत्री ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों से चयनित 212 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन …