Breaking News
allison goalkeeper

एलिसन बने दुनिया के सबसे महंगे गोलकीपर

allison goalkeeper

लीवरपूल । लीवरपूल फुटबाल क्लब के साथ करार कर रोमा के एलिसन विश्व के सबसे महंगे गोलकीपर बन गए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एलिसन ने लीवरपूल के साथ छह साल का करार किया है। लीवरपूल क्लब ने हालांकि, इस करार की राशि का खुलासा नहीं किया है। रोमा का कहना है कि यह करार 6.68 करोड़ पाउंड (7.25 करोड़ यूरो) के काबिल है। अपने नए क्लब के साथ करार करने वाले 25 वर्षीय खिलाड़ी एलिसन ने कहा, मेरे करियर और जीवन के तर्ज पर इस क्लब का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे बड़ा कदम है। 

Check Also

Asian Para Archery: भारत ने चार स्वर्ण पदक जीते; राकेश की स्वर्णिम हैट्रिक, शीतल ने तीन पदक जीते (दो स्वर्ण सहित)

भारत ने बुधवार को एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में नौ पदक जीतकर दक्षिण कोरिया जैसे …

Leave a Reply