टिहरी गढवाल -परमार्थ में होगा ऑनलाइन योग महोत्सव और जीएमवीएम ऑफलाइन होगा योग महा उत्सव मुनिकीरेती टिहरी गढवाल में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का विधिवत रुप से शुभारंभ हो गया हैं। महोत्सव का शुभारंभ करने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं आचार्य बालकृष्ण पहुंचे। 7 दिवसीय चलने वाले योग महत्सव में 450 से अधिक योगसाधकों ने आपना रजिस्ट्रेशन करवाया। वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योगसाधक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति पहुंचे। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान योगसाधकों द्वारा योग की अलग – अलग विधाओं का प्रर्दशन किया गया। योग विधाओं की कला देख कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाई। महोत्सव शुभारंभ के बाद मंच पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल , आचार्य बालकृष्ण , गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड़ , राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल , राज्यमंत्री करन बोहरा , नगरपालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ,योगिनी आशा माता, नरेंद्र गिरी महाराज, कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती आदि मौजूद रहें।
Check Also
उत्तराखंड में फिल्म निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक दिवसीय कार्यशाला
एनएफडीसी-यूएफडीसी की संयुक्त कार्यशाला में नीतिगत सुधार, अवसंरचना और क्षेत्रीय सिनेमा की संभावनाओं पर रहा …