नयापारा शहर में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे पाया गया। जो सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए मेकाज भेजा है, जबकि मृतक के परिजनों की खोज की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब सात बजे एक युवक का शव सड़क किनारे देखने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक शायद मॉर्निग वॉक पर निकला होगा, फिर अचानक गिरने से मर गया होगा. पुलिस को युवक से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। इसलिए इसकी पहचान नहीं हो पाई है।
मृतक की तस्वीर भी वॉट्सएप ग्रुप में शेयर की गई है। यह बताया गया है कि कोतवाली थाना को मृतक को पहचानने की सूचना दी जाएगी। फिलहाल, पुलिस मृतक की पहचान करने में लगी हुई है।
National Warta News