-नेशनल वार्ता ब्यूरो-
मतदाताओं के दिल से जुड़े मोदी
दोपहर हरदोई चुनाव सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि गरीबों के लिए चल रहा अन्न दान चलता रहे। कोरोना काल में इस सरकारी अन्न दान ने कई गरीबों को भारी राहत दी। ऐसी योजनाओं का जारी रहना जरूरी है। इसीलिए उन्होंने कहा कि नमक की लाज रखनी चाहिए और भाजपा को भारी जीत की ओर ले जाना चाहिए। माँ भारती का नमक हम सब खा रहे हैं। वही नमक आपको राशन की दुकानों पर मिल रहा है। योगी सरकार आपके भले के सभी काम कर रही है। आतंकवाद केवल यूपी के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए विनाशकारी है। 2014 से पहले पूरे देश में कभी यहाँ तो कभी वहाँ बम धमाके होते रहते थे। सीरियल ब्लास्ट से देश आतंकित रहता था। गुजरात में भी बम धमाके हुए थे। इन बम धमाकों में माताओं और बहना के आँसू थमते नहीं थे। हरदोई और उन्नाव दोनों जगह मोदी जी ने मतदाताओं को चेताया कि सोच समझकर मत का प्रयोग करें। देश की प्रगति का सवाल है। दोनों रैलियों के मतदाता प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से उत्साहित लग रहे थे। -सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार,देहरादून।