रुद्रप्रयाग (संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बार की केदारनाथ यात्रा कई संदेश दे गई। हालांकि यह उनका आध्यात्मिक दौरा था किंतु केदारघाटी में पीएम के इस दौरे से लोगों में काफी खुशी है साथ ही तीर्थाटन और पर्यटन के रूप में भी इस क्षेत्र में आवाजाही बढ़ेगी। केदारनाध धाम में नरेंद्र मोदी चार बार दर्शनों को आ चुके हैं। जिलेवासियों में एक तरह से खुशी है कि मोदी के केदारधाम आने से सुरक्षित हिमालय का संदेश गया है। यहां यात्रा सुरक्षित है इसलिए बड़ी संख्या में यात्रियों और पर्यटकों की आवाजाही होगी। साथ ही ध्यान और योग के लिए भी लोग बड़ी संख्या में केदारधाम आएंगे। इससे स्थानीय कारोबार में भी इजाफा होगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि केदारनाथ में पीएम के रात रुकने से देश विदेश में अलग तरह का संदेश गया है। आपदा के बाद जहां लोग यहां आने के लिए डरते थे, वहीं सुरक्षित केदारनाथ का संदेश गया है। पीएम के इस दौरे से आगामी दिनों में बड़ी संख्या में यात्रियों और पर्यटकों के केदारघाटी आने की उम्मीद लगी है।
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …