ऋषिकेश, दीपक राणा । माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अभियान के अंतर्गत प्रदेश को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध जनपद देहरादून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए ऋषिकेश पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आईएसबीटी ऋषिकेश परिसर में उपस्थित आम जनमानस की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए नशे के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस की चौपाल आयोजित की गयी| इसके अतिरिक्त जनपद स्तर पर नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का नम्बर आम जनमानस के मध्य प्रचारित-प्रसारित किया गया, जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लाभदायक सूचना उपलब्ध करा सकता है, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जायेगा। चौपाल में उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा अपने अपने विचार रखते हुए पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।
Check Also
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तीसरे दिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत जानकी झूला से रामझूला तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली और सभी से क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की
ऋषिकेश, दीपक राणा। प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश …