Breaking News

करीब 32 किमी का प्रोजेक्ट 2016 में शुरू हुआ

-नेशनल वार्ता ब्यूरो-
प्रधानमंत्री मोदी ने 2016 में पुणे मेट्रो लाइन की आधारशिला रखी थी। यह मेट्रो लाइन करीब 32 किमी लम्बी है। आज कुछ घण्टे पहले प्रधानमंत्री ने 12 किमी के लिए मेट्रो को रवाना किया और खुद भी सवारी की। सवारी का आनंद उठाते हुए प्रधानमंत्री ने बच्चों से भी बात की। पूरे देश में मेट्रो सेवा का विस्तार किए जाने की बड़ी योजना के तहत पुणे में मेट्रो सेवा का विस्तार युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। आज 12 किमी लम्बी मेट्रो लाइन पर मेट्रा ट्रैन का सरपट दौड़ना इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है। मौजूदा केन्द्र सरकार रेलवे लाइन के विस्तार और उन्नतिकरण (Expansion and Upgradation) पर जोर दे रही है। ताकि 2050 और उसके बाद की जरूरतों को पूरा किया जा सके। इस दूरगामी योजना के तहत रेलवे की दुनिया में क्रांति लाने का इरादा है। पुणे के लोगों में मेट्रो सेवा शुरू होने से खासा उत्साह देखा गया। -सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार, देहरादून।


Check Also

29 दिन में 4.51 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन

-नेशनल वार्ता ब्यूरो -अमरनाथ यात्रा ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा जम्मू । 29 जून …

Leave a Reply