Breaking News

रांची-चलती कार में लगी आग: 5 लोगों ने कार से कूदकर बचाई जान, जांच में जुटी पुलिस

रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। गुमला हाई-वे पर शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा टल गया। यहां गुमला-सिसई मार्ग में रेडवा नदी के समीप अचानक एक चलती इनोवा कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होते गई और कार का एक हिस्सा पूरी तरह जल कर राख हो गया। हालांकि बाद में दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाई। इधर चालक ने आग की लपटें देख तुरंत कार को सड़क के किनारे खड़ा किया और कार में सवार सभी पांच लोग आनन-फानन में बाहर निकाल लिया। इस वजह से कार में सवार किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस दौरान हाइवे पर यातायात सेवा पूरी तरह ठप लग रहा। लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। खबर लिखे जाने तक कार में आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कार में आग लगने की सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने अपने स्तर से जलती कार को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके। कार में सवार सभी लोग गुमला से किसी काम को लेकर रांची की ओर जा रहे थे।


Check Also

Jharkhand: CRPF का एक युवा, जो चाईबासा में IED ब्लास्ट में घायल हो गया, रांची भेजा गया।

झारखंड के चाईबासा में CRPF का एक जवान IED ब्लास्ट में घायल हो गया है। …

Leave a Reply