का, बा, बुल्डोजर बा, विकास बा
-नेशनल वार्ता ब्यूरो-
भाजपा के गोरखपुर क्षेत्र के सांसद रवि किशन चहक कर कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में तो केवल बाबा राज में बुल्डोजर बा और विकास बा । वे कहना चाहते हैं कि योगी जी के राज में एक ओर माफियाओं के गैर कानूनी भवनों पर बुल्डोजर चलते हैं तो दूसरी ओर विकास की गंगा बहती है। किशन एक कुशल अभिनेता हैं इसलिए वे अभिनय के साथ यह संवाद बोलने का कोई मौका नहीं गँवाते। कभी-कभी वे गा-गा कर यह संवाद अदायगी करते हैं। इसमें दो मत नहीं कि योगी बाबा ने मुख्यमंत्री रहते दिन रात लोक कल्याण के काम किए हैं। लोक कल्याण के काम करते समय उन्होंने कभी भी किसी भी तरह के पूर्वाग्रह का परिचय कभी नहीं दिया। उनके कंधों पर न केवल गोरखपुर पीठ के मान-सम्मान और गंभीर दायित्व का भार था बल्कि उनके कंधों पर मुख्यमंत्री के दायित्व का भार भी रहा है। उन्होंने प्रगति के मामलों में और लोक कल्याण के मामलों में मर्यादा का बराबर ध्यान रखा। कोई माने या माने अगर ढे़ड दो साल कोविड़ का कहर न होता तो योगी उत्तर प्रदेश में विकास का बवंडर उठा चुके होते। फिर भी इस सबके बावजूद उनका कार्य बोल रहा है। आने वाले पाँच चरणों में अब उनकी बारी है। वैसे भी मतदान में जातपात और मजहब की भावनाओं की भरमार होना देश के लिए घातक है। दो चरणों में ये बातें हावी रही हैं। माना जा सकता है कि आने वाले पाँच चरणों में विकास हावी रहेगा।
-सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार,देहरादून।
National Warta News