Breaking News
serena nwn

36 वर्षीय सेरेना ने बेटी को दिया जन्म

serena nwn 

 सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने यूएस ओपन में तीसरे दौर का मैच जीतने के बाद सेरेना के पहले बच्चे के जन्म की पुष्टि की।

वीनस ने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं और मौसी बनने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती।

अमेरीका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने फ्लोरिडा के के अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। सेरेना को बीते बुधवार को फ्लोरिडा के सेंट मैरी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। 36 वर्षीय सेरेना ने शुक्रवार को एक बेटी को जन्म दिया। अंग्रेजी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, सेरेना की बच्ची का जन्म सीजेरियन ऑपरेशन से हुआ है। जन्म के समय बच्ची का वजन 6 पाउंड और 13 आउंस बताया जा रहा है। ये सेरेना विलियम्स और उनके मंगेतर एलेक्सिस ओहानियन का पहला बच्चा है। 23 ग्रैंड स्लेम जीतने वाली सेरेना विलियम्स टेनिस के इतिहास में पहले ही अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। लेकिन साल 2017 की जनवरी में प्रेगनेंट होते हुए भी आस्ट्रेलिया ओपन में भाग लेकर ग्रैंड स्लेम जीतकर उन्होंने अपने सभी फैंस को चौंका दिया था। 35 साल की सेरेना की मंगनी रेडिट के को-फाउंडर एलेक्सिस ओहानियन से हुई है। इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद से सेरेना कोर्ट से दूर हैं। मगर प्रेग्नेंसी के दौरान भी सेरेना ने सोशल मीडिया पर टेनिस खेलते हुए अपने वीडियो पोस्ट किए थे। टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने सेरेना को बधाई देते हुए लिखा, ‘सेरेना तुम्हें बहुत बहुत बधाई हो। बहुत खुश रहो।

Check Also

Asian Para Archery: भारत ने चार स्वर्ण पदक जीते; राकेश की स्वर्णिम हैट्रिक, शीतल ने तीन पदक जीते (दो स्वर्ण सहित)

भारत ने बुधवार को एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में नौ पदक जीतकर दक्षिण कोरिया जैसे …

Leave a Reply