Breaking News

देश की वित्त मंत्री आज सुबह पेश करेंगी आम बजट, कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं कोरोना काल में

नई दिल्ली। संसद (Parliament) में आज केंद्रीय आम बजट पेश किया जाएगा। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन सुबह 11 बजे लोकसभा में आम बजट 2022-23 पेश करेंगी। कोरोना महामारी (corona pandemic) और उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बीच यह यह बजट अहम रहेगा, जिस पर सभी की नजरें रहेंगी। इस साल का केंद्रीय बजट ऐसे समय में पेश किया जा रहा है, जब देश कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में इस आम बजट में अर्थव्यवस्था (Economy) को मजबूत करने के साथ ही गरीब और मध्यम वर्ग के हितों को ध्यान में रखने की चुनौती रहेगी।

यह आम बजट आने वाले वित्तीय वर्ष में सरकार की आर्थिक नीतियों (Economic Policies) की दिशा तय करेगा। आज बजट पेश करने से पहले सुबह मंत्रिमंडल की एक बैठक में केंद्रीय बजट 2022-23 को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद वित्‍त मंत्री सीतारामण लगातार चौथी बार आम बजट भाषण पढ़ेंगी। इस बार भी वे कागज रहित बजट पेश करेंगी। गौरतलब है कि बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो चुका है। कल सोमवार को वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 पेश किया, जिसमें कहा गया है कि आने वाला वर्ष अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के साथ ही निजी क्षेत्र के निवेश में तेजी के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही आर्थिक सर्वेक्षण में 2022-23 के वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (Gross domestic product) में 8 से साढ़े आठ प्रतिशत की वृद्धि संभावना जताई गई है।


Check Also

यूट्यूबर एल्विश यादव को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी का समन

-नेशनल वार्ता ब्यूरो -रेव पार्टियों से जुड़ा है मामला, 23 जुलाई को पेशी का आदेश …

Leave a Reply