Breaking News
m 56556

मौसम का मिजाज बदला, सर्द हुआ मौसम

m 56556

देहरादून  (संवाददाता)। मसूरी में पिछले कुछ दिनों से खिली चटख धूप के बाद रविवार को दोपहर दो बजे करीब अचानक मौसम का मिजाज बदलते ही आसमान में बादल छा गये व शहर में कोहरा पसर गया। रविवार को मसूरी में मौसम पल पल बदलता रहा,सुबह से लेकर दो बजे तक चटख धूप खिली रही। दोपहर बाद अचानक मौसम के करवट बदलते ही सर्द हवायें चलनी शुरू हो गई व शहर में कोहरा छा गया। ठंडी हवाओं के चलने से ठंड भी बढ गई,जिससे लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा।वहीं मालरोड़ पर सुबह के समय काफी भीड़ नजर आई,लेकिन मौसम के करवट बदलते ही मालरोड़ पर कम ही पर्यटक नजर आये। वहीं तीन बजे करीब आसमान खुला गया व धूप के साथ साथ ठंडी हवायें चलनी शुरू हो गई,जिससे धूप में भी ठंड का एहसास होता रहा। वहीं इस मौके पर जयपुर से आये पर्यटक रोहित राज व हेमा ने बताया कि वे शनिवार को मसूरी पहुंचे थे तब यहां पर चटख धूप खिली हुई थी और ठंड का बिल्कुल भी एहसास नहीं हो रहा था,लेकिन रविवार को दोपहर बाद मौसम के करवट बदलते ही यहां पर काफी ठंडा हो गया है,जिससे उन्हें गर्म कपड़े खरीदने पड़े।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply