Breaking News

एक्टिवा चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार स्कूटी बरामद

ऋषिकेश (दीपक राणा)|  22 सितंबर 2023 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी सागर सिंह ठाकुर पुत्र श्री फतेह सिंह ठाकुर निवासी 32 लक्ष्मण झूला रोड कोतवाली ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत उनकी एक्टिवा स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14TA5685 दिनांक 22 सितंबर 2023 को चंद्रेश्वर नगर पुल के पास से अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई।। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई| स्कूटी बरामदगी एवं अज्ञात चोर की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज की सहायता तथा पतारसी सुरागरसी के माध्यम से दिनांक 22 सितंबर 2023 को दो अभियुक्तों को चोरी की गई एक्टिवा स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14TA5685 के साथ आईएसबीटी ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया है|
 नाम पता अभियुक्त*
1-रजत पुत्र नवल किशोर निवासी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ऋषिकेश देहरादून उम्र 27 वर्ष
2-राकेश बिंद पुत्र अलगू शंकर निवासी काले की ढाल कोतवाली ऋषिकेश देहरादून उम्र 23 वर्ष
बरामदगी*
 एक्टिवा स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14TA5685
*अपराधिक इतिहास रजत*
1-मु0अ0स0-458/18 धारा-379 411 आई पी सी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-50/20 धारा-25/4 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
3-मु0अ0स0-477/23 धारा-379 411 आई पी सी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 शिव प्रसाद डबराल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी ऋषिकेश
2-कांस्टेबल प्रेम
3-कांस्टेबल संदीप छाबड़ी
4-कांस्टेबल सचिन सैनी

Check Also

आगामी कावड़ यात्रा को लेकर एसएसपी देहरादून और अन्य विभागो के पदाधिकारियों साथ की गई बैठक

– कावड़ मेले में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा, उनके रुकने तथा वाहनों की पार्किंग …