Breaking News

स्वर्ग आश्रम घूमने आए दो व्यक्ति सेल्फी के चक्कर में गंगा में बहे , सर्च अभियान जारी



ऋषिकेश (दीपक राणा)। मुनी की रेती स्वर्ग आश्रम घूमने आए नोएडा के दो व्यक्ति सेल्फी के चक्कर में गंगा में बह गए एसडीआरएफ ढाल वाला प्रभारी एसआई कविंदर सजवान द्वारा बताया गया। कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त हुई राम झूला के पास दर्शन महाविद्यालय घाट पर दो लोग सेल्फी लेते समय पांव फिसलने के कारण वह गंगा में जा गिरे और अचानक पानी के तेज बहाव में बह गए । वही तुरंत सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों युवकों की खोजबीन के लिए अपना सर्च अभियान जारी रखा। बताया जा रहा है कि युवक नोएडा में किसी कंपनी में कार्यरत थे और ग्रुप के साथ ऋषिकेश घूमने के लिए आए थे और राम झूला में दर्शन महाविद्यालय घाट पर सेल्फी लेते समय अचानक एक का पैर फिसल गया जिसे बचाने के चक्कर में दूसरा व्यक्ति भी पानी के बहाव में बह गया अभी तक एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी है। डूबने वाले कंपनी का हेड 33 वर्षीय राहुल दूसरे व्यक्ति का नाम भानुमूर्ति बताया जा रहा है।

Check Also

भारतीय क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर की धर्मपत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी सुपुत्री सारा तेंदुलकर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पधारीं साथ ही गंगा आरती में किया सहभाग

ऋषिकेश, दीपक राणा। भारतीय क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर की धर्मपत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी …

Leave a Reply