
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
हे राम मध्य प्रदेश में आओ
काँग्रेस का बेड़ा पार लगाओ
चौदह साल का हमने वनवास पाया
शिवराज चौहान ने हमारा बैंड बजाया
हमें तुम्हारा नाम याद आया
लौट के प्रभो तुम आओ
काँग्रेस का बेड़ा पार लगाओ।
मध्य प्रदेश में आपकी कृपा से
मुसलमानों की आबादी कम है
मुसलमानों की नाराजगी का डर नहीं है
इसलिये प्रभो हम कहते
हमारा बेड़ा पार लगाओ
आप मध्य प्रदेश आओ
भाजपा का भट्टा बैठाओ
शिवराज को दूर भगाओ।
राम-कृष्ण प्रदेश (उत्तर प्रदेश) में आप हमारे लिए रावण
वहाँ की बड़ी मुस्लिम आबादी वोट का सावन
प्रभो दयासागर विपदा दूर भगाओ
मध्य प्रदेश में लौट के आओ
प्रभो हिन्दू वोट दिलाओ
शिवराज – राक्षस की लँका जलाओ
प्रभो राहुल बाबा शंकर भक्त की खातिर आओ।
2019 चुनाव की तारीख लगी है
बेचारी काँग्रेस की लुटिया डूबी पड़ी है
राम-मन्दिर का सपना तुम भूल जाओ
प्रभो दौड़ कर एम0पी0 आओ
हमारा बेड़ा पार लगाओ
हमारी पीर मिटाओ।
प्रभो शिवराज चौहान हैं राम-राम रटता
हमारा दिल वोट की खातिर खटता
‘राम-कृष्ण’ प्रदेश में हम खुदा से डरता
प्रभो समझिये मरता क्या नहीं करता
हमारी पीड़ा पर तरस खाओ
प्रभो एम0पी0 में दरस दिखाओ
शिवराज चौहान दैत्य से पिंड छुड़ाओ।
राम राम राम राम राम राम
हमें प्रभो केवल वोट से है काम
हे मध्य प्रदेश के तारनहार राम
शिवराज चौहान का कर दो काम-तमाम
भाजपा है प्रभो बहुत हराम
हे राम हे राम राम-राम राम-राम।
-इति
National Warta News