

B. of Journalism
M.A, English & Hindi
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित- 
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
Mob.9528727656
जिस पल हर तीसरा दिल केवल माँ भारती का हो जाएगा 
उसी पल देश की माटी से जिहाद का ज़र्रा-ज़र्रा मिट जाएगा।
मिशेल मामा भ्रष्टाचार की गीता के पन्ने तो खोलो
      (1ं)
कांग्रेस के 
मिशेल मामा 
कुछ और बताओ 
कौन है वो इटली की औरत 
कौन है उसका बेटा 
जिसने ऑगस्टा हैलीकाप्टर डील में 
देश को जमकर लूटा 
हमें पता है 
कौन हैं अम्मा 
कौन है उनका बेटा
हमें पता है कांग्रेस का सरदार वो 
जो नम्बर वन का झूटा। 
दफ्तर-दफ्तर 
गली-गली 
और घर-घर में है शोर कौन हैं वो सब 
ऑगस्टा हैलीकाप्टर खरीद के 
बड़े-बड़े डकैत और चोर 
देश नहीं छोड़ेगा इनको 
ये हैं देशद्रोही और रिश्वतखोर। 
देश की रक्षा और सुरक्षा को भी 
नीलाम करने को रहते हो तैयार 
जिहादियों को खुश करने के लिए 
फौजियों को कहते हो डाल दो हथियार 
जान की बाजी लगाकर जो 
देश की हिफाजत हैं करते 
उनके ही उल्टा तुम बेशर्मो
‘पर’ हर बार कुतरते।
कभी मुसलमान वोट पाने को 
कभी कश्मीर के जिहादी नेताओं को खुश करने को 
कभी जिहादिस्तान को दरियादिली दिखाने को 
अपनी ही फौजों पर करते हो वार 
कश्मीर को बर्बाद करने के बाद भी 
कांग्रेस तुम अपनी ओछी हरकतों से नहीं आ रहे बाज 
क्या है आखिर तेरे इस देशद्रोह का राज 
अनाड़ियों और अवसरवादियों का तुम गढ़ बन चुके हो आज 
इतिहास की समझ न रखने वालों को 
मूर्ख बनाकर बटोरते हो तुम वोट 
छोड़ दो देश की जड़ों पर करना इस तरह तुम चोट।
                  (2)
दिल्ली के पत्रकारों के दो लाड़ले हैदराबादी जिन्नाह
दिल्ली के मीडिया जिस तरह तुम हैदराबाद के दो जिहादी जिन्नाओं के पीछे भागते हो 
इसी तरह कांग्रेसी नेता और तब का मीडिया जिन्ना के पीछे भागते थे यह जानते हो।
देश बड़ा या तुम्हारा न्यूज का धंधा
ऐ टी वी न्यूज चैनल वालो 
एक-आद को छोड़कर तुम सब 
रिसर्च का विषय बना बैठे हो 
हैदराबाद के दो जिहादी भाइयों को मतवालो 
अहंकार छोड़कर अपना, मेरी बात सुन लो 
जिस तरह कांग्रेस के नेता पुचकार-पुचकार कर 
जिहादी जिन्ना को मंचों पर लाते थे 
‘‘जिन्ना के दिल में बैठे शैतान’’ कांग्रेसियों की इन कोशिशों पर मुस्काते थे
दरअसल, गाँधी जी भी नहीं समझ पाते थे 
जिन्नाह के दिल में कौन शैतान उछल कूद मचाते थे 
उसी तर्ज पर तुम लोग कथित पत्रकारो 
देश को तोड़ने की राह तलाश रहे हो 
दो कौड़ी के इन दो जिहादी भाइयों को 
इतरा-इतरा कर मुसका-मुसका कर मत मुँह लगाओ 
जिन्नाह के काले इतिहास को अनाड़ियों मत कृपया दोहराओ 
जिस तरह आज भी कांग्रेस, सपा और बसपा वोट के लिए 
जिहादी मुसलमानों को पलकों पर हैं बिठाते 
उसी तरह तुम लोग दर्शकों के लालच में नया जिन्ना बना रहे हो 
सुधर जाओ लड़कपन छोड़ो देश को मत खोखला बनाओ 
धन कमाने के लिए पत्रकारिता को तमाशा मत बनाओ 
कृपया देश तोड़ने वाला इतिहास मत दोहाराओ 
कश्मीर के सभी मुसलमान नेता जिहादी हैं 
यह सच बोलने की हिम्मत जुटाओ 
वरना पत्रकार नहीं तुम सब ‘‘लाला जी’’ कहलाओ।
जय भारत जय जवान जय किसान जय विज्ञान
National Warta News