Breaking News

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का विमान दुर्घटना में निधन

-नेशनल वार्ता न्यूज़

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निजी विमान आज हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में अजित पवार का निधन हो गया है. अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब पवार का प्लेन पुणे के बारामती इलाके में लैंड कर रहा था.

बारामती: महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत ५ लोगों का निधन हो गया है. अजित पवार अपने निजी विमान से बारामती जा रहे थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बारामती एयरपोर्ट पर लैंड करते समय प्लेन का बैलेंस बिगड़ गया और वह क्रैश-लैंड हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार आज चार ज़रूरी पब्लिक मीटिंग्स में शामिल होने के लिए बारामती के लिए रवाना हुए थे. प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान क्रैश हो गया. हादसे में घायल हुए लोगों को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन कोई भी इस हादसे में बच नहीं पाया.

यह घटना सुबह करीब ९ बजे हुई है, प्लेन मुंबई से उड़ान भरने के एक घंटे बाद ही हादसे का शिकार हो गया. मरने वालों में दो पायलट और दो यात्री शामिल हैं, जिनमें एक अटेंडेंट और पवार का पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर शामिल है.

ष्ठत्रष्ट्र के अनुसार, अजित पवार के साथ दो लोग और २ क्रू मेंबर भी प्लेन में थे. हादसे की जानकारी मिलती ही सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार दिल्ली से बारामती के लिए रवाना होने वाले हैं.

Check Also

जयपुर को टॉप 5 वैश्विक पर्यटन शहरों में मिली जगह

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर को ट्रैवल + लीजर वर्ल्ड्स बेस्ट अवार्ड्स 2025 की …