Breaking News
badminton

बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

badminton

पौड़ी (संवाददाता)। जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता बालक व बालिका वर्ग में किया गया। प्रतियोगिता में 85 बालक व 50 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के तहत बालिका 13 वर्ष से कम एकल वर्ग में शांभवी रौथाण, युगल वर्ग में शांभवी रौथाण व अंनता की जोड़ी ने बाजी मारी। बालक 13वर्ष से कम एकल वर्ग में आदित्य नेगी, युगल वर्ग में प्रेरित ममगांई व शुभम ममगांई की जोड़ी ने फाइनल मुकाबला जीता। बालिका 16 वर्ष से कम एकल वर्ग में शांभवी रौथाण, युगल वर्ग में शांभवी रौथाण व खुशबू की जोड़ी अव्वल रही। बालक 16 वर्ष से कम एकल वर्ग में शुभम, युगल वर्ग में प्रेरित ममगांई व शुभम ममगांई की जोड़ी ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में निर्णायक नितिन, मोहित, विवेक, आयुष, गणेशचंद्र, राजेंद्र बंगारी, राजेश कुकरेती, उमा रौथाण, रचना सिलस्वाल, यशपाल नेगी आदि शामिल रहे।

Check Also

Asian Para Archery: भारत ने चार स्वर्ण पदक जीते; राकेश की स्वर्णिम हैट्रिक, शीतल ने तीन पदक जीते (दो स्वर्ण सहित)

भारत ने बुधवार को एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में नौ पदक जीतकर दक्षिण कोरिया जैसे …

Leave a Reply