Breaking News
556fgyut

20 गांवों में बारह घंटे ठप रही बिजली

556fgyut

रुडकी (संवाददाता)। बुधवार रात को मौसम खराब होने के साथ ही खानपुर के मदारपुर, आलमपुरा, धर्मुपुर, प्रह्लादपुर, शाहपुर, हस्तमौली, सहीपुर, बालचंदवाला, डेरियो, सिकंदरपुर, अब्दीपुर, याहियापुर, भारूवाला, मोहनावाला, बादशाहपुर, तुगलपुर, माडाबेला, शेरपुर बेला, चंद्रपुरी कला, चंदपुरी, नाईवाला, दल्लावाला, जोगावाला, दाबकी खेड़ा, सहित लगभग बीस गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। सुबह विभागीय कर्मियों ने मरम्मत का काम शुरू किया। करीब 12 घंटे बाद दो बजे तक आपूर्ति बहाल की जा सकी।

Check Also

हरिद्वार-ऋषिकेश में गंगा नदी का रौद्र रूप, उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून (संवाददाता)। उत्तराखंड में मानसून का विकराल रूप जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, …

Leave a Reply