Breaking News
3 hardik pandya

कॉफी मुझे महंगी पड़ी, अब मैं ग्रीन टी पीता हूं : हार्दिक

3 hardik pandya

नईदिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मजाकिया अंदाज में कहा है कि कॉफी का वह एक कप उन्हें काफी महंगा पड़ा है और इसलिए अब वह ग्रीन टी पीते हैं। हार्दिक ने दिनेश कार्तिक के साथ इंस्टाग्राम चैट के दौरान यह बात कही। हार्दिक 2019 में कॉफी विद करण शो के बारे में बात कर रहे थे, जहां विवादित टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना हुई थी। उन्होंने कहा, मैं कॉफी नहीं पीता हूं, मैं ग्रीन टी पीता हूं। मैंने केवल एक बार कॉफी पी और मेरे लिए बहुत महंगी साबित हुई थी। मैं शर्त लगा सकता हूं कि स्टारबक्स में इतनी महंगी कॉफी नहीं होगी। उस घटना के बाद से ही मैं कॉफी से काफी दूर रहता हूं। इस लाइव चैट के दौरान हार्दिक के साथ उनके भाई क्रुणाल पांड्या में भी शामिल थे। हार्दिक ने 2019 में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के साथ कॉफी विद करण शो में महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद उनकी आलोचना हुई थी और उन्हें भारतीय टीम से निलंबित कर दिया गया था।

Check Also

Asian Para Archery: भारत ने चार स्वर्ण पदक जीते; राकेश की स्वर्णिम हैट्रिक, शीतल ने तीन पदक जीते (दो स्वर्ण सहित)

भारत ने बुधवार को एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में नौ पदक जीतकर दक्षिण कोरिया जैसे …

Leave a Reply