Breaking News
p

भाजपा ने विकास का एक पत्थर नहीं लगाया: प्रीतम

p

देहरादून । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने विधानसभा क्षेत्र चकराता के लाखामण्डल के क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित नववर्ष एवं माघ त्यौहार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए क्षेत्रवासियों को नव वर्ष एवं माघ त्यौहार की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नव वर्ष में क्षेत्र निरन्तर विकास की ओर अग्रसर हो ऐसी मेरी कामना है।  प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार ने 10 माह के कार्यकाल में जौनसार बावर क्षेत्र में एक भी विकास का पत्थर नही लगाया है। उन्होंने कहा कि विगत विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेताओं द्वारा जौनसार भावर से जो वादे किये थे वह एक भी धरातल में नही उतरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री अनर्गल व्यानबाजी कर जनता का ध्यान बॉटने का काम कर रहे है। प्रीतम सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान डबल इंजन की सरकार लाने की बात कह कर जनता से भाजपा नेताओं द्वारा जो झूठे वादे किये थे उसका जवाब प्रदेश की जनता आने वाले निकाय चुनाव व 2019 के लोकसभा चुनाव में देने का काम करेगी।  प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मात्र 10 माह के कार्यकाल में राज्य सरकार ने खनन व शराबमाफियाओं को बढावा देने का काम किया है। प्रदेश की जनता मंहगाई से त्रस्त है। मंहगाई में नियत्रंण करने में केन्द्र व राज्य सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कांगे्रस कमेटी शीइा्र ही मंहगाई के खिलाफ प्रदेशभर में सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन करेगी। उन्होंने कहा कि जौनसार भावर का विकास केवल और केवल कांगे्रस पार्टी ने ही किया है जिसे आगे भी निरन्तर जारी रखा जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष ने जनता की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण किया। इस असवर पर विकासखण्ड चकराता के प्रमुख राजपाल सिंह, स्याणा विजयपाल, सूरत सिंह, महाबीर सिंह, शान्ति राम लाला, अभिषेक सिंह, श्याम सिंह, राजपाल रावत, ब्लाल अध्यक्ष खुशीराम, जिला पंचायत सदस्य शूरवीर सिंह, दिवान सिंह तोमर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Check Also

Kendriya Vidyalayas Vis-A-Vis Government Schools of Uttarakhand

Chief Minister of Uttarakhand inaugurated a newly constructed building of PM Shri Kendriya Vidyalaya (KV) …

Leave a Reply