बोली का जवाब गोली से देने का ऐलान किया था
नेशनल वार्ता ब्यूरो
बरेली में सपा विधायक ने अपने चमचों को भाषण देते हुए ऐलान किया था कि योगी की बोली का जवाब गोली से दिया जाएगा। बन्दूकों से धुआँ नहीं गोली निकलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए सपा विधायक शहजिल इस्लाम के गैर कानूनी तरीके से चल रहे पेट्रोल पम्प को सर्वशक्तिमान बुल्डोजर के मजबूत पंजों से ध्वस्त कर दिया। सपा विधायक के ऐलान के दो दिन बाद ही हुई यह ताबड़तोड़ कार्रवाई। सपा विधायक यह मान कर चल रहे थे कि लाल टोपी सेना के टीपू सुल्तान के रहते शायद ही कोई उन पर हाथ डाले। विधायक यह भूल गए कि आतंक और कब्जा करने की अब उत्तर प्रदेश में किसी को छूट नहीं है। कोई भी सरकारी सम्पत्ति या किसी मासूम की सम्पत्ति को कब्जाएगा तो उसके कब्जे को खाक में मिला दिया जाएगा। इसी तरह कैराना से फिर विधायक चुन लिए गए नाहिद हसन के चचा जान के कब्जे से भी सरकारी जमीन को छुड़ा लिया गया है। नाहिद हसन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के नाते फिर चुनाव जीत गया। उसने कैराना की सीट पर भाजपा की मृगांका को हरा दिया। हिन्दू का वोट बँट गया। हिन्दू कैराना में बरपाए गए कहर को भूल गया और जिहादी मानसिकता का धनी नाहिद हसन जीत गया। हालाँकि, वह जेल में है और वहीं से उसने चुनाव लड़ा। ये है सपा की जन्म कुण्डली। कब्जाधारियों और गरीबों को सताने वालों को इधर-उधर तलाशने की कोई जरूरत नहीं है। वे समाजवादी पार्टी में फलफूल रहे हैं। फिर भी लोगों की आँखें नहीं खुल रही हैं। लोगों से मतलब हिन्दुओं से है। हिन्दू जातपात में बँट कर देश को तबाही की ओर ले जा रहा है। -सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार,देहरादून।
Check Also
अब 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, एक जुलाई से लागू होगा नया नियम
लखनऊ (संवाददाता) । उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सडक़ हादसों के बीच सरकार ने बड़ा …