Breaking News

सीएम सोरेन आज सात बिंदुओं पर करेंगे समीक्षा

झारखंड(नेशनल वार्ता ब्यूरो)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सोमवार को सभी विभागों में बजट की तुलना में आवंटन, खर्च की स्थिति के साथ सात बिंदुओं पर समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री विभागों द्वारा संचालित मुख्य योजनाओं के क्रियान्वयन की मौजूदा स्थिति, नई योजनाओं की स्वीकृति और उनके कार्यान्वयन की स्थिति की भी अलग से जानकारी प्राप्त करेंगे। सभी विभाग के पदाधिकारियों को इसकी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया है।
सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव समीक्षा बैठक में मौजूद रहेंगे। उन्हें पत्र लिखकर बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री को सभी विभागों के प्रमुख योजना बजट के विरुद्ध निर्गत स्वीकृति आदेश, आवंटन आदेश और व्यय की स्थिति से अवगत कराएंगे। बैठक के दौरान विभागों में रिक्त पदों को भरने की कार्ययोजना भी मांगी गई है।

 

Check Also

धनबाद : अस्पताल परिसर में स्थित इमारत में लगी आग, पांच लोगों की मौत

धनबाद। झारखंड के धनबाद से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बताया गया है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *