Breaking News

बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने छह को रौंदा मौके पर ही मौत, ड्राइवर की तलाश जारी

कानपुर (संवाददाता)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार रात घंटाघर से टामिल चौरोहे की ओर जा रही एक बेकाबू इलेक्ट्रिक बस (electric bus) ने कई गाड़ियों को टक्क्र मारी। घटना टाट मिल चौराहे के पास रात करीब 11ः30 बजे की है। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। पूर्वी कानपुर के डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस भेजी गई। साथ ही कहा कि दुर्घटना में 6 लोगों की मौत की जानकारी मिली है और कई लोग घायल हैं। बस ड्राइवर की तलाश और राहत कार्य जारी है। घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुरुआती जांच में बस ड्राइवर की गलती पाई गई है। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। मृतकों में अभी सिर्फ 3 लोगों की ही शिनाख्त हो पाई है।


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …

Leave a Reply