Breaking News

ऑपरेशन गंगा के लिए भारतीय सेना का अभियान

मोदी ने बढ़ाई ऑपरेशन गंगा की रफ़्तार

-नेशनल वार्ता ब्यूरो-

भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने महाशिवरात्रि के अवसर के शुभ अवसर पर ऑपरेशन गंगा को रफ़्तार दे दी है ताकि यूक्रेन में फँसे पूरे के पूरे बीस हजार विद्यार्थियों को वापस भारत लाया जा सके। हालाँकि इस बीच एक भारतीय के की मृत्यु का दुखद समाचार मिल रहा है जो कि कर्नाटक राज्य का बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने इस अभियान को तेज करने के लिए सेना के जहाजों को यूक्रेन की ओर रवाना कर दिया हैं। ये सेना के जहाज यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों से भारतीयों को लाएंगे। यूक्रेन में भारत के दूतावास ने भारतीयों को सचेत कर दिया है कि वे यूक्रेन के किसी भी हिस्से में हो उन्हें वहाँ से फौरन निकलना है। पहले से ही भारतीय वायु सेना के विमान भारतीयों की घर वापसी के अभियान में जुटे हुए हैं। अब इस अभियान में तेजी आएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले भी विदेशों में आपदाग्रस्त भारतीयों को जल्दी से जल्दी भारत सुरक्षित लाने के अभियान सफलतापूर्वक चलाए हैं। इस विपदा में भी प्रधानमंत्री दिन-रात जुटकर भारतीयों की सुरक्षा पर चौकस निगाहें केन्द्रित किए हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वी के सिंह जैसे अनुभवी मंत्रियों को विदेश रवाना कर दिया है ताकि ये मंत्री इस काम में तेजी ला सकें और यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकाल सकें।-सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार, देहरादून।


Check Also

29 दिन में 4.51 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन

-नेशनल वार्ता ब्यूरो -अमरनाथ यात्रा ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा जम्मू । 29 जून …

Leave a Reply