Breaking News

रायपुर में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में बीजापुर के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

कुश्ती और हारमोनियम में मिला तीसरा स्थान
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में बीजापुर के खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी। कुश्ती और हारमोनियम स्पर्धा में बीजापुर के खिलाड़ियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिले से गई टीम सोमवार को नोडल अधिकारी दीपक उइके के साथ लौट रही है। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में २८ से ३० जनवरी तक युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था। इसमें बस्तर संभाग के बीजापुर जिले से सात खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। महोत्सव में हुई हारमोनियम प्रतियोगिता में अरुण विश्वकर्मा और कुश्ती में ८५ किलो वजन में वंदना साहू ने राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया। खेल प्रभारी केशव कुमार तोगर ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। हालांकि भौरा, कुचीपुड़ी, गेड़ी दौड़ और क्विज स्पर्धा में कोई भी खिलाड़ी स्थान पाने में सफल नहीं हो सका। उन्होंने दूरभाष पर चर्चा करते हुए बताया कि सोमवार को टीम की वापसी है।


Check Also

India vs Australia: भारत के लिए एक बार फिर अनलकी साबित हुए रिचर्ड कैटलब्रो, एक निर्णय ने पूरा मैच छीन लिया, जानें पूरा मामला

भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 2023 का वनडे विश्व कप जीता है। टॉस हारकर टीम …