गढ़वाल में योगी का कमाल
-नेशनल वार्ता ब्यूरो-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गढ़वाल की चोटियों से उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को सही विवेक का ज्ञान देंगे। योगी जी मतदाताओं को अपने विवेक का नैतिक प्रयोग करने की राय देंगे। मतदाताओं को वे बताएंगे कि डबल इंजन की सरकार रहनी चाहिए बरकरार ताकि दोनों राज्यों में प्रधानमंत्री की तमाम योजनाओं का लाभ मिले। प्रधानमंत्री की सभी योजनाएं विकास को गति देने वाली हैं। जब राज्य सरकार की रीति-नीति केन्द्र सरकार के अनुकूल होती है तो विकास कार्यों को तेजी मिलती है। इसका लाभ भी दिखाई दे रहा है। योगी की चिंता यह होगी कि मतदाता जात-पात और क्षेत्रवाद में बँट कर मतदान न करें। जात-पात और क्षेत्रवाद देश के लिए खतरनाक हैं। ऐसी स्थिति में राज्य के विकास पर भी विपरीत असर पड़ते हैं। भाजपा राष्ट्रीय सोच वाली पार्टी है। अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करती है। आज की राजनीति में कभी-कभी सिद्धांत घाटे का सौदा सिद्ध होते हैं। क्योंकि ऐसे दल जिनके सिद्धांत नहीं होते वे समय के हिसाब से पैंतरे बदल कर क्षणिक स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। मुख्यमंत्री योगी ऐसे ही भटके मतदाताओं को रास्ते पर लाने की कोशिश अवश्य करेंगे।
-सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार,देहरादून।
Common off label use of oral formulations includes the treatment of tinea cruris, corporis, penis, and manuum as well as lymphocutaneous and cutaneous sporotrichosis commander acheter levitra en ligne In a study by Khadem et al